व्यापार

बैंक कर्मचारियों की वेतन बढ़ोतरी मांग पूरी

bank_1मुंबई : बैंक कर्मचारियों की काफी लंबे समय से लंबित वेतन बढ़ोतरी की मांग सोमवार को बैंक कर्मचारियों एवं अधिकारियों के यूनियनों और भारतीय बैंक संघ (आईबीए) के बीच इस आशय के समझौते पर हुये हस्ताक्षर के साथ पूरी हो गई। यह समझौता तीन महीने के भीतर लागू हो जाएगा। अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (एआईबीईए) के महासचिव सी. वेंकटचलम ने बताया कि इस समझौते के तहत सार्वजनिक क्षेत्र के 25, निजी क्षेत्र के 11 और सात विदेशी बैंकों के पांच लाख कर्मचारी और तीन लाख अधिकारियों के वेतन में बढ़ोतरी होगी। उन्होंने कहा कि वेतन बढ़ोतरी से बैंकों को मौजूदा वेतन लागत में 15 प्रतिशत अर्थात 4725 करोड़ रुपये की वृद्धि होगी। अब अधीनस्थ कर्मचारियों का संशोधित वेतनमान 9560 रुपये से 23785 रुपये के बीच, क्लर्कों का 11765 रुपये से 40020 रुपये के बीच और अधिकारियों का 23700 रुपये से 85000 रुपये के बीच होगा। समझौत के तहत मिलने वाले सभी लाभ 90 दिन के भीतर लागू हो जाएंगे।

Related Articles

Back to top button