
नयी दिल्ली : इंडियन बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 145 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन मांगे गए है। उम्मीदवार अपनी योग्यता और इच्छा से इनके लिए अप्लाई कर सकते है।
शैक्षिक योग्यता : स्नातक डिग्री + डीओईएसीसी ‘बी’ लेवल / इंजीनियरिंग डिग्री / मास्टर डिग्री
पद विवरण : असिस्टेंट जनरल मैनेजर, चीफ मैनेजर, मैनेजर, सीनियर मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि : 2 मई 2018
आयु सीमा : उम्मीदवार की आयु 20-45 साल के बीच होनी चाहिए
चयन प्रकिया : उम्मीदवार का चयन प्रारंभिक स्क्रीनिंग टेस्ट और इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार किया जाएगा।
सैलरी : असिस्टेंट जनरल मैनेजर : 59,170-66,070 /- रुपये
चीफ मैनेजर : 50,030-59,170 /- रुपये
मैनेजर : 31,705-45,950 /- रुपये
सीनियर मैनेजर : 42,020-51,490 /- रुपये
असिस्टेंट मैनेजर : 23,700-42,020 /- रुपये
आवेदन कैसे करें : आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ऑफीशियल वेबसाइट के जरिए 2 मई 2018 तक अप्लाई कर सकते हैं।