जीवनशैली

बैकलेस पहनने की है शौकीन तो ऐसे बनाएं अपनी पीठ को सुंदर और खूबसूरत…

अक्सर गर्मी में लड़कियां लाइटवेट कपडे पहनना पसंद करती है। ऐसे में कई बार महिलाएं बैकलेस ब्लाउज पहनती हैं। लेकिन समर के कारण स्किन टैन परेशानी खड़ी कर देता है। आप भी पीठ पर कालापन दिखने की वजह से इस तरह के ब्लाउज पहनने से कतराती है तो आप इन घरेलु उपायों को आजमाकर अपनी पीठ को गोरा और चमकदार दिखा सकती है।

पीठ को गोरा करने के उपाय:

# नींबू के रस में थोड़ा सा जैतून का तेल और ग्लिसरीन को मिक्स करके पीठ की त्वचा पर इस्तेमाल करें इसे हफ्ते में 1-2 बार करना आपकी स्किन के लिए फायदेमंद होगा।

# बादाम का तेल बादाम के तेल को गर्म करके पीठ की मालिश करने से पीठ का कालापन दूर होगा बल्कि सेल्स में खून का संचरण भी होगा जिससे पीठ बेहद चमकदार और शाइनी बनेगी।

# संतरे के पाउडर को दूध मिक्स करके पीठ पर लगाने से पीठ पर नजर आने वाले दाग-धब्बें दूर होगे और पीठ की चमक बढ़ेगी।

# एलोवेरा जैल भी आप पीठ की चमक को बढ़ा सकते है अपनी पीठ पर एलोवेरा जैल लगाकर कुछ देर के लिए लगाकर छोड़ देंवे और फिर पानी से धो लेंवे पीछ साफ-सुथरी वह बेदाग बनेगी।

Related Articles

Back to top button