बैग पर लिखा था कुछ ऐसा, बम समझ बैठे लोग, इसके बाद जो हुआ…


दरअसल, यहां जब एक महिला ने एक बैग देखा जिसपर ‘bomb to brisbane’ लिखा था। यह देखकर महिला बुरी तरह घबरा गई। महिला की नजर इस बैग पर तब पड़ी जब वह एयरपोर्ट के वेटिंग एरिया में अपने लगेज आने का इंतजार कर रही थी। जैसे ही उसका सामान वहां पहुंचा वह अपने सामान के पास पड़े इस बैग को देखकर अचानक डर गई।
उसकी नजर बैग पर लिखे Bomb to Brisbane पर पड़ी। आम तौर पर इस तरह के बैगेज पर मुसाफिर का नाम लिखा होता है। उस पर इस संदेश के साथ मुंबई लिखा हुआ था। जैसे ही पुलिस को इस बैग की सूचना मिली।
इसके बाद हिम्मत करके जब पुलिस ने बैग को अपने कब्जे में लेकर जांचा तो उसमें कोई भी संदेहास्पद चीज नहीं मिली। बता दें 65 वर्षीय वेंकट लक्ष्मी बुधवार को 7 बजे सिंगापुर हवाई अड्डे से ऑस्ट्रेलिया पहुंची थी, यहां ऑस्ट्रेलियाई फेडरल पुलिस ने उन्हें इस बैग के बारे में पूछताछ के लिए रोक लिया।
लेकिन जब पुलिस को कुछ नहीं मिला तो इस बारे में महिला से पूछा गया कि उसने बैग पर Bomb to Brisbane किस लिए लिखा। महिला ने जब बताया कि बॉम्बे को यहां शॉर्ट फॉर्म में बॉमबे लिखा गया तब जाकर पुलिस अधिकारियों को मामला समझ में आया।
ज्ञात हो कॉमनवेल्थ गेम के चलते अभी हाई सिक्यॉरिटी अलर्ट जारी है। इस बाबत महिला से कड़ी पूछताछ की गई।