बैचलर ऑफ आर्ट्स की पढाई के लिए एक बेहतर संस्थान
आपके करियर के लिए एक ऐसा संस्थान जिसकी मदद से आप अपने भविष्य को उज्जवल बना सकते हो, आप यदि बैचलर ऑफ आर्ट्स में करियर बनाने जा रहे है तो हंसराज कॉलेज, नई दिल्ली आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन है जिसकी मदद से आप इस क्षेत्र में बेहतर पढाई कर पाएगें.
कॉलेज का नाम-हंसराज कॉलेज, नई दिल्ली
कॉलेज का विवरण-आपके करियर के लिए इस दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपस स्थित हंसराज कॉलेज की अपनी एक अलग पहचान है. हंसराज कॉलेज की स्थापना डीएवी कॉलेज मैनेजिंग कमेटी ने 26 जुलाई 1948 में की थी.
पता-महात्मा हंसराज मार्ग, मल्का गंज, नई दिल्ली-110007, भारत
फोन-011-27667747
ईमेल-contact@hansrajcollege.co.in
वेबसाइट-www.hansrajcollege.co.in
फैसिलिटी-यहां स्टूडेंट्स को निम्नलिखित सुविधाएं दी जाती हैं– लाइब्रेरी, लैब ,क्लासरुम ,स्पोर्टस ,हॉस्टल ,कैंटीन ,प्लेसमेंट सेल
हंसराज कॉलेज में आर्ट्स से संबंधित निम्नलिखित कोर्स कराए जाते है- बैचलर ऑफ आर्ट्स इन इकोनोमिक्स ऑनर्स
कोर्स का विवरण-हंसराज कॉलेज में बैचलर ऑफ आर्ट्स इन इकोनोमिक्स ऑनर्स एक फुल टाइम कोर्स है.
डिग्री-बी. ए. (ऑनर्स)
अवधि-3 साल
योग्यता-इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट का मिनिमम 45 फीसदी अंको के साथ बारहवीं पास होना जरूरी है.
बैचलर ऑफ आर्ट्स इन इंग्लिश ऑनर्स कोर्स का विवरण-
हंसराज कॉलेज में बैचलर ऑफ आर्ट्स इन इंग्लिश ऑनर्स एक फुल टाइम कोर्स है.
डिग्री-बी. ए. (ऑनर्स)
अवधि-3 साल
योग्यता-इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट का बारहवीं पास होना जरूरी है.
बैचलर ऑफ आर्ट्स इन हिंदी ऑनर्स कोर्स का विवरण-
हंसराज कॉलेज में बैचलर ऑफ आर्ट्स इन हिंदी ऑनर्स एक फुल टाइम कोर्स है.
डिग्री-बी. ए. (ऑनर्स)
अवधि-3 साल
योग्यता-इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट का बारहवीं पास होना जरूरी है.