बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन भी छाया खिलाड़ी ‘रुस्तम’ का जादू
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार ‘अक्षय’ की फिल्म ‘रुस्तम’ को टिकट खिड़की पर अच्छी शुरूआत मिली थी। यह क्रम शनिवार को भी जारी रहा। फिल्म ने शुक्रवार को 14.11 करोड़ रुपए की कमाई की थी। शनिवार को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 16.43 करोड़ रुपए की कमाई की है। इस लिहाज से फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दो दिनों में कुल 30.54 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। यह एक अच्छा संकेत है।
फिल्मों के जानकार मानकर चल रहे हैं कि रविवार को यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है। रविवार को फिल्म का बिजनेस 20 करोड़ रुपए के आसपास रहने की उम्मीद जताई जा रही हैं। सोमवार भी छुट्टी होगी। ऐसे में फिल्म को लंबे वीकेंड का फायदा मिलेगा।
फिल्मी गलियारों में ‘रुस्तम’ के साथ रिलीज हुई फिल्म ‘मोहेंजो दारो’ को निगेटिव माउथ पब्लिसिटी का भी नुकसान उठाना पड़ रहा है। जबकि ‘रुस्तम’ के साथ ऐसा नहीं है।
नीरज पांडे के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्देशन टीनू देसाई ने किया है। वे इससे पहले ‘1920 लंदन’ बना चुके हैं। अक्षय कुमार की फिल्म ‘रुस्तम’ भी 100 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती हैं बशर्ते कमाई का क्रम यूं ही चलता रहे।