मनोरंजन

बॉक्स ऑफिस पर बदला से बहुत आगे है कैप्टन मार्वल

मार्वल स्टूडियो की फिल्म कैप्टन मार्वल दुनियाभर में जमकर पैसे कमा रही है. भारत में भी इसने पहले दिन शानदार ओपनिंग हासिल की है. कैप्टन मार्वल ने साथ रिलीज हुई अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की फिल्म को कमाई के मामले में काफी पीछे छोड़ दिया है. जहां भारत में पहले दिन बदला कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 5.94 करोड़ रुपये है वहीं कैप्टन मार्वल का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 15.18 करोड़ रुपये है.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई के साझा आंकड़े जारी किए हैं. इसके मुताबिक़ कैप्टन मार्वल भारत में पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है. फिल्म ने शुक्रवार को 12.75 करोड़ कमाए. भारत में पहले दिन कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 15.18 करोड़ रुपये है. 2019 में अब तक भारत में रिलीज हुई किसी भी हॉलीवुड फिल्म की सबसे बड़ी ओपनिंग है.

साफ़ है कि बदला के मुकाबले कैप्टन मार्वल ने तीन गुना ज्यादा कमाई की है. हालांकि कैप्टन मार्वल को भारत में चार भाषाओं अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज किया गया है. जबकि बदला सिर्फ हिंदी में रिलीज हुई है. कैप्टन मार्वल को लेकर कहा जा रहा है कि ये एवेंजर्स द इनफिटी वॉर के बाद की कहानी होगी. फिल्म में दिखाई गई चीजें एवेंजर्स के अगले पार्ट से कनेक्ट करेंगी. फिल्म का निर्देशन एना बोडेन और रियान फ्लेक ने किया है. फिल्म में ब्री लॉरेस ने लीड रोल प्ले किया है.

पिछले कुछ समय में जिस तरह से भारत में हॉलीवुड फिल्में रिलीज हो रही हैं वे बॉलीवुड की मार्केट के लिए एक बड़ा खतरा बन गई हैं. इनका कलेक्शन शानदार रहता है और इनकी रिलीज का सीधा असर बॉलीवुड फिल्मों की कमाई पर पड़ता है. साल 2018 में एवेंजर्स इनफिनटी वॉर, स्टार इस बॉर्न और डेडपूल 2 जैसी फिल्मों ने काफी अच्छी कमाई की थी.

Related Articles

Back to top button