मनोरंजन
‘बॉडी बनाने के लिए केवल जिम नहीं, अनुशासन चाहिए’

इस फिल्म में सलमान पहलवान की भूमिका निभाने जा रहे हैं। हाल ही में सलमान खान एक कार्यक्रम के दौरान पहलवानों के बीच जा पहुंचे। सलमान ने यहां बॉडी बिल्डर्स को पुरस्कार बांटे।
सलमान का मानना है कि अच्छी बॉडी बनाने के लिए केवल कसरत से काम नहीं चलता, इसके लिए भरपूर अनुशासन और कुर्बानी की जरूरत पड़ती है और तब जाकर बॉडी बिल्डर्स बनाते हैं अपना सधा और सजा हुआ शरीर।
सलमान ने कहा, ‘पहलवानो ने जिस तरह की बॉडी बनाई है वो बॉडी सिर्फ जिम में जाकर कसरत करने से नहीं बनती। इन्होंने इसके पीछे काफी मेहनत की है, अनुशासन लाया है अपने जीवन में तब जाकर ऐसा शरीर तैयार हुआ है।‘