अजब-गजब
‘बॉबी जासूस’ की शूटिंग फिर शुरू
मुंबई (एजेंसी)। अभिनेत्री-फिल्म निर्माता दीया मिर्जा अपनी फिल्म ‘बॉबी जासूस’ की रुकी शूटिंग फिर शुरू होने से उत्साहित हैं। 32 वर्षीया इस अभिनेत्री की मां की अचानक दिल की सर्जरी कराने के चलते फिल्म की शूटिंग स्थगित कर दी गई थी। दीया ने गुरुवार को ट्वीट किया ‘‘बॉबी जासूस’ की शूटिंग फिर से शुरू करने के लिए हमारे सभी बैग पैक हैं। यकीन नहीं कर सकती कि माह के अंत तक प्रमुख फोटोग्राफी पूरी कर लेंगे।’’‘बॉबी जासूस’ बोर्न फ्री एंटरटेंमेंट के बैनर तले बनने वाली दूसरी फिल्म है। दीया साहिल सांघा के साथ इसकी सह-मालकिन है। इस फिल्म में विद्या बालन प्रमुख भूमिका में हैं। इस बैनर की पहली फिल्म वर्ष 2०11 की ‘लव ब्रेकअप्स जिंदगी’ थी।