मनोरंजन
बॉबी देओल का बेटा एक दिन में बन गया था स्टार, इनकी फिल्म कर दी रिजेक्ट
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/03/Capture-1.jpg)
बॉलीवुड डेक्स: ‘हाउसफुल 4’ की शूटिंग कर रहे हैं। इसके अलावा बॉबी को सलमान खान की फिल्म ‘दबंग 3’ के लिए भी रोल ऑफर हुआ है। इस बार बॉबी देओल नहीं बल्कि उनके बेटे आर्यमन को लेकर बड़ी खबर आई है।
बॉबी देओल ने अपने बर्थडे पर बेटे आर्यमन के साथ तस्वीर पोस्ट की थी । इसके बाद वो तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी । आर्यमन सोशल मीडिया सेंसेशन बन गए थे । अब खबर है कि बॉबी देओल के बेटे आर्यमान को यशराज प्रोडक्शन्स से फिल्म का ऑफर आया है ।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यशराज बैनर को लगता है कि बॉबी देओल के बेटे में हीरो बनने के सारे गुण हैं। आर्यमान अपने पापा बॉबी की तरह ही स्मार्ट और डैशिंग नजर आते हैं । आर्यमन को ये ऑफर तो मिला लेकिन बॉबी देओल के कहने पर उन्होंने इसे ठुकरा दिया है ।
![](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/03/bobby_2862764_835x547-m.jpg)
बॉबी को लगता है कि अभी उनके बेटे की उम्र पढ़ाई करने की है। बॉबी के अनुसार आर्यमान को अभी डेब्यू करने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा। पहले वो अपनी पढ़ाई पूरी कर लें और उसके बाद वो फिल्मों में कदम रख सकते हैं।
साल 2018 आईफा अवॉर्ड के दौरान भी आर्यमन की तस्वीर वायरल हुई थी । अवॉर्ड शो में आर्यमन अपने पिता के साथ नजर आए थे । आर्यमन ने ब्लू कोट पहना हुआ था। ये आर्यमन का पहला मीडिया अपीयरेंस था । 17 साल के आर्यमन मीडिया से दूर रहते हैं ।
![](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/03/bobby-son_1530024623.jpg)
एक इंटरव्यू में बॉबी देओल ने आर्यमन की बॉलीवुड में एंट्री को लेकर कहा था, ‘वो अभी सिर्फ 17 साल का है । मैं नहीं चाहता कि वो समय से पहले बड़ा हो जाए । मैं चाहता हूं कि वो लाइम लाइट से दूर रहे । वो अपना बचन एंज्वॉय करें। इसके बाद वो जो चाहता है वो करे आर्यमन को पढ़ाई करना और क्रिकेट खेलना बहुत पसंद है ।’