बॉयफ्रेंड के चक्कर में बर्बाद हो गई नेहा कक्कड़, बोलीं- मैंने अपना सब कुछ दे दिया…
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/01/neha-boyfriend.jpg)
मुंबई: हाल के दिनों में पुराने गाने को नये अवतार यानी रिमिक्स गानों के लिए मशहूर बॉलीवुड सिंगर बन चुकी नेहा कक्कड़ की आवाज में वो जादू है जिसके धून बच्चे-बुढ़े सब थिरकने लगते हैं। सिर्फ लड़कियां और लड़के ही बल्कि पापा-मम्मी भी अपनी कमर लचकाने से बाज नहीं आते।
अपने गानों से लोगों को झूमाने वाली नेहा आज-कन पर्सनल लाइफ को लेकर काफी व्यथित चल रही है। जिसका खुलासा उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी एक स्टोरी के माध्यम से की है। सोशल मीडिया पर नेहा कक्कड़ की ये स्टोरी काफी वायरल हो रही है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नेहा अपने कथित बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप को लेकर इंस्टाग्राम पर ‘मन की बात’ शेयर की है। इससे पहले आपको बता दे कि ‘यारियां’ फिल्म के एक्टर हिमांश कोहली के साथ नेहा की अफेयर काफी सुर्खियों में रही है, लेकिन खबर है कि अब वे दोनों अलग हो चुके हैं।
अपनी बात कहते हुए नेहा ने लिखा, “मैं जानती हूं कि मैं एक सेलेब हूं, मैं ये सब लिखा नहीं चाहती, लेकिन मैं भी एक इंसान ही हूं और आज कुछ ज्यादा ही टूट गई, इसलिए अपने फीलिंग को कंट्रोल नहीं कर सकी”। अपनी स्टोरी बताते हुए नेहा आगे लिखती है, “सेलिब्रिटी के दो चेहरे होते हैं, एक पर्सनल और एक प्रोफेशनल। पर्सनल लाइफ चाहे जितनी भी खराब हो, प्रोफेशनल लाइफ में हमें हमेशा हंसता दिखना होता है”।
इसी पोस्ट में नेहा आगे कहती हैं, “मुझे पता है कि सभी लोग इस बारे में बात करेंगे, लोग मुझे जज करेंगे, पता नहीं लोग क्या बोलेंगे, कुछ लोग ऐसा भी बोलेंगे जो मैंने कभी नहीं किया, लेकिन कोई नहीं.. मुझे आदत हो गई है सब सुनने की.. सब सहने की…”।
इसके साथ ही नेहा ने कहा कि, “मुझे नहीं पता था कि इस दुनिया में इतने बुरे लोग भी होते हैं, खैर सब कुछ गवां के होश में अब आए, तो क्या किया”। उन्होंने कहा कि, मैंने अपना सब कुछ दे दिया और मुझे बदले में मिला… मैं बता नहीं सकती मुझे क्या मिला”।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि नेहा इन दिनों सोनी टेलीविजन पर आने वाला सिंगिंग रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ के 10वें सीजन में जज की भूमिका मे दिख रही हैं।