
एजेंसी/ बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा हाल ही में अपने कथिक बॉयफ्रेंड बंटी सजदेह के साथ पार्टी करती दिखी थीं। मौका था बंटी की मां के 60 वें जन्मदिन का। यह फोटो सोनाक्षी ने ही टि्वटर पर फैन्स के साथ शेयर की थी।
बाद में खबर आई थी कि सोनाक्षी इस रात कथित बॉयफ्रेंड के घर पर ही रुक गई थी। इस बात से सोनाक्षी नाराज हैं।
सोनाक्षी ने लिखा ‘मैं बहुत खुश हूं कि मैं ऐसी किसी चीज की उपभोक्ता नहीं हूं जहां पर एक मजेदार डिनर को ‘स्लीपओवर’ में तब्दील हो जाता है। मैं भी जानना चाहती हूं कि आखिर ये लोग क्या उड़ा रहे हैं।’
सोनाक्षी और बंटी के डेटिंग की बात को हवा साल 2012 में मिली जब बंटी ने ही सोनाक्षी के एंडोर्समेंट डील को मैनेज करना शुरू किया था। बंटी सजदेह की पहचान सीमा खान के भाई के रुप में हैं।
सोनाक्षी सिन्हा की अगली रिलीज होने वाली फिल्मों ‘अकीरा’ और ‘फोर्स 2’ का नाम शुमार है। दोनों ही फिल्मों में सोनाक्षी सिन्हा एक्शन सीक्वेंस करती नजर आएंगी।