अपराध

बॉयफ्रैंड के घर फंदे पर झूलती मिली युवती

छत्तीसगढ़: रायपुर में एक युवती की लाश उसके प्रेमी के घर में संदिग्ध हालत में फांसी से लटकी मिली. वारदात के वक्त युवती घर में अकेली थी. उसका प्रेमी कुछ देर के लिए बाहर गया था. प्रेमी को पता नहीं चला कि कब उसकी प्रेमिका ने फांसी लगा ली. पुलिस इस बात की छानबीन कर रही है कि प्रेमी का दावा कितना सच है. मामला अभी हत्या और आत्महत्या के बीच उलझा हुआ है.

यह वारदात रायपुर के सड्डू मोवा इलाके की है. मृतका वी. मीनाक्षी भिलाई की रहने वाली थी. वह एक प्राइवेट कंपनी में बतौर मैनेजर रायपुर में तैनात थी. जबकि उसका प्रेमी रोहित कुमार सिंह जीटी होम्स नामक रियल स्टेट कंपनी में कार्यरत है. मीनाक्षी काफी जिम्मेदार मानी जाती थी. ऐसे में उसके परिजनों का कहना है कि वह सुसाइड जैसा कदम क्यों उठाएगी. 

युवती के कमरे से भी कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. लिहाजा उसकी मौत की गुत्थी उलझी हुई है. पुलिस के मुताबिक मीनाक्षी की तबीयत रविवार शाम को खराब होने पर रोहित कुमार सिंह उसे लेकर निजी अस्पताल गया था. जहां डॉक्टरों ने उपचार के बाद दवा देकर उसे घर भेज दिया था. दो दिन से मीनाक्षी रोहित के घर पर ही आराम करती रही.

Related Articles

Back to top button