बॉलीवुड की दीवानी हैं मलाला, इस सिंगर के गाने सुनना है पसंद
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/07/malala2_071217113530.jpg)
महिलाओं की शिक्षा के लिए लड़ते हुए पाकिस्तान की एक्टिविस्ट मलाला यूसुफजई का आज दन्मदिन है और वो 20 साल की हो गई हैं. सबसे कम उम्र में नोबल शांति पुरस्कार जीतने वाली मलाला को बॉलीवुड से जुड़े कई सितारे पसंद हैं. जानें- किसे पसंद करती हैं मलाला.
पसंदीदा बॉलीवुड एक्टर के बारे में बात करते हुए मलाला ने कहा कि शाहरुख खान में एक तरह का जादू है और वो जो भी करते हैं वो एकदम परफेक्ट होता है. उन्होंने बताया कि उन्होंने शाहरुख की जितनी भी फिल्में देखी हैं वो सभी उन्हें पसंद हैं. शाहरुख की फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ मलाला की फेवरेट फिल्म है.
बता दें कि तालिबान ने 2007 से मई 2009 तक स्वात घाटी पर कब्जा कर रखा था. इसी बीच तालिबान के भय से लड़कियों ने स्कूल जाना बंद कर दिया था. मलाला तब 8वीं की छात्रा थीं, उस समय उन्होंने महिलाओं की शिक्षा की मांग की थी.
इसके बाद मलाल के पिता उसे पेशावर ले गए जहां उन्होंने नेशनल प्रेस के सामने वो मशहूर भाषण दिया जिसका शीर्षक था- हाउ डेयर द तालिबान टेक अवे माय बेसिक राइट टू एजुकेशन? तब वो केवल 11 साल की थीं.