बीते दिनों बॉलीवुड में मीटू कैंपन के तहत यौन शोषण और कास्टिंग काउच के कई मामले सामने आए। इस अभियान के बाद महिलाएं खुलकर सामने आईं और अपने साथ हुई आपबीत को दुनिया के सामने रखा। इसमें फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी कई बड़ी शख्सियतों का नाम सामने आया। हाल ही कास्टिंग काउच का एक और मामले सामने आया है। मलयालम एक्ट्रेस कनी कुश्रुती ने एक खुलासा कर सबको हैरान कर दिया है।
‘कॉकटेल’ और ‘शिखर’ जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुकीं कनी कुश्रुती ने आरोप लगाया कि मेकर्स ने काम के बदले उनसे संबंध बनाने की डिमांड की थी, जब उन्होंने ये मांग ठुकरा दी तो उनकी मां को अप्रोच किया था ताकि वो कनी को समझाएं और संबंध बनाने के लिए राजी करें।
इन सब बातों की वजह से कनी कुश्रुती काफी डिप्रेशन में आ गई थीं। इसके बाद उन्होंने फिल्मों में एक्टिंग करना छोड़ दिया। बाद में उन्होंने थिएटर ज्वाइन किया, लेकिन थियेटर में वह इतना पैसा नहीं कमा पा रही कि अपना गुजारा कर सकें।
मलयालम के अलावा कनी तमिल फिल्म ‘पिसासु’ और ‘बुर्मा’ में भी वह अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुकी हैं। उन्हें एक शॉर्ट फिल्म ‘मां’ से पहचान मिली और इसके बाद से वो तमिल दर्शकों के बीच एक लोकप्रिय चेहरा बन गई।
मीटू आंदोलन और ‘विमेन इन सिनेमा कलेक्टिव’ के बाद कनी मलयालम फिल्म इंडस्ट्री को लेकर आशान्वित हैं। ‘विमेन इन सिनेमा कलेक्टिव’ एक संस्थान ही जिसकी स्थापना 2017 में हुई थी। इस संस्थान का उद्देश्य मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही महिलाओं की सहायता करना है।
बता दें कि बीते साल मीटू कैंपने के तहत बॉलीवुड में तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर सहित कई और कलाकारों पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। इसके बाद आलोक नाथ पर विनता नंदा ने रेप का आरोप लगाया था।