मनोरंजन

बॉलीवुड में डेब्यू के लिए तैयार हैं अंश शेखावत

मुम्बई : कई म्यूजिक वीडियोज़ में काम करने के बाद अब अंश शेखावत का नया सांग “फ़िक्र” लोगों के दिलों पर छा रहा है जिसे रोशन प्रिंस ने गाया है और मिलिंद गाबा ने म्यूजिक दिया है। अंश कहती हैं कि वह साउथ के नामी डायरेक्टर पूरी जगन्नाथ के साथ अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म कर रही हैं जिसमें अनन्या पांडेय और विजय देवराजोन्दाभी हैं।

मिस इंडिया जैसी कई प्रतियोगिताओ में भी अपनी पहचान बना चुकी अंश ने बताया कि मेरा बॉलीवुड में आने का सपना बचपन से था एक टिपिकल राजपूत फॅमिली में से होने के बाउजूद भी मेरे मम्मी पापा ने मेरा पूरा सहयोग किया। बैड्मिंटॉन में नैशनल प्लेयर रह चुकी अंश शेखावत का फिल्मी दुनिया का ये सफर आसान नहीं था पर वह कहती है की मेहनत और हौसला इंसान को आगे बढ़ाता है।

Related Articles

Back to top button