विश्व क्रिकेट ने लगभग दो साल पहले बॉल टेंपरिंग का भयंकर रूप देखा था, जब दो ख्यातिनाम कंगारू बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर को सालभर के लिए क्रिकेट से बैन कर दिया गया। हालांकि दोनों ही स्टार खिलाड़ियों ने हाल ही में बेहतरीन तरीके से मैदान में वापसी की थी। अब एक कैरेबियाई बल्लेबाज भी गेंद से छेड़छाड़ के मामले में फंस सकता है।
अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन की वजह से चर्चा में आए वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन का एक वीडियो वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर आग की तरह फैलते इस वीडियो में पूरन गेंद को जांघ पर रगड़ते हुए और फिर उसे नाखून से कुरेदते हुए देखे जा सकते हैं।
मामला अफगानी पारी के 32वें ओवर का है। दरअसल, पूरन इस सीरीज में विकेटकीपिंग नहीं कर रहे हैं। उन्हें फील्डिंग के दौरान इस तरह गेंद को रगड़ते हुए देखा गया और फिर उन्हें नाखून से कुरेदते हुए देखे जाने से उनके मुश्किल में घिरने की संभावना नजर आ रही है। यदि आईसीसी ने उन्हें गेंद से छेड़छाड़ का दोषी पाया गया तो उन्हें भी निलंबित किया जा सकता है।
पूरन यदि बैन किए गए तो यह वेस्टइंडीज के लिए करारा झटका होगा। वे 16 मैचों की 14 पारियों में 44.58 की औसत से 535 रन बना चुके हैं। उन्होंने इस दौरान 1 शतक और 3 अर्द्धशतक लगाया है। यहां यह बताना जरूरी हो जाता है कि शाई होप के नाबाद शतक (109) से वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान को 5 विकेट से हराकर तीन मैच की सीरीज में उसका 3-0 से सफाया किया।
देखे VIDEO-
https://twitter.com/i/status/1194003448569704448