स्पोर्ट्स

बॉल टेम्परिंग विवाद पर दो हफ्ते बाद आखिरकार ये बोले कपिल देव

 बॉल टेम्परिंग विवाद में अब शायद ही कुछ बचा होगा. विवाद पर तरह तरह की बयानबाजी सहमति असहमति हुई लेकिन आरोपियों को सजा हो गई और उन्होंने सजा स्वीकार भी कर ली. क्रिकेट के इतिहास का सबसे चर्चित बॉल टेम्परिंग का यह मामला बाकी सब मामलों से बहुत ही अलग था. दक्षिण अफ्रीका में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर कैमरन बैनक्रॉफ्ट टेस्ट मैच के दौरान बॉल टेम्परिंग करते हुए कैमरे में पकड़े गए थे. बॉल टेम्परिंग विवाद पर दो हफ्ते बाद आखिरकार ये बोले कपिल देव

इस बात उनके साथ कप्तान स्टीव स्मिथ ने माना था. पहली बार माना गया कि बॉल टेम्परिंग की योजना ड्रेसिंग रूम में बनी थी. कप्तान सहित सभी खिलाड़ियों ने सार्वजनिक रूप से अपनी गलती स्वीकार कर माफी मांग ली, यह भी पहली ही बार हुआ.  सामने आया कि डेविड वार्नर ने पूरी योजना बनाई थी. 

 अब इस मामले में भारतीय दिग्गज कपिल देव ने बयान आया है. कपिल अभी तक इस मामले में कुछ नहीं बोले थे. लेकिन कपिल ने इस मामले को लेकर कहा कि युवा पीढ़ी को इससे सीख लेने की जरूरत है. एएनआई के एक ट्वीट के अनुसार कपिल ने कहा कि युवा पीढ़ी को पुरानी गलतियों से सबक लेना चाहिए.  मुझे लगता है कि अब वक्त आ गया कि इस मामले की केवल नकारात्मक बातों के बारे में हमें चर्चा बंद करनी चाहिए. क्रिकेट सकरात्मक खेल है.

गौरतलब है कि इस मामले में पहले तो स्टीव स्मिथ सहित ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों की जम कर आलोचना हुई. लेकिन जब स्टीव स्मिथ को वार्नर सहित क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया सहित एक साल के बैन की सजा सुनाई गई और बाद में स्टीव स्मिथ ने जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोते हुए माफी मांग ली, उनके प्रति सहानुभूति का माहौल सा बन गया. कई लोगों का मानना था कि यह सजा जरूरत से ज्यादा है. इसके बाद अंत में बैनक्रॉफ्ट , स्मिथ और वार्नर तीनों ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की सजा स्वीकार कर ली. 

कपिल के बयान से साफ होता है कि उन्होंने शुरू से ही इस मामले को उसके हाल पर छोड़ना बेहतर समझा था. उनका बयान में भी क्रिकेट के सकारात्मक पक्ष पर ध्यान देने की बात हई है.

 

Related Articles

Back to top button