अन्तर्राष्ट्रीय
बॉस की मां के कत्ल के मामले में भारतवंशी को 18 साल की जेल

सिंगापुर: सिंगापुर में भारतीय मूल के एक व्यक्ति को अपने बॉस की मां की हत्या के जुर्म में 18 साल जेल की सजा सुनाई गई है। लूटपाट का विरोध करने पर महिला की हत्या कर दी गई थी। यह घटना 9 दिसम्बर, 2013 की है। लूटपाट से पहले कन्नी लक्टमे (62) ने आरोपी पी. मगेस्वरन को पकड़ लिया था और बेटे को बुला लेने की धमकी दी। मगेस्वरन ने लक्टमे को धक्का दिया और उसकी गर्दन दबा दी। 10 मिनट बाद उसकी मौत हो गई थी।