व्यापार

बोइंग 737 मैक्स विमानों पर रोक लगने के बाद जेट एयरवेज यात्रियों को सस्ते में दे रहा टिकट

नई दिल्ली : देश में बोइंग 737 मैक्स विमानों पर रोक लगने के बाद जेट एयरवेज यात्रियों के लिए खास ऑफर लेकर आया है। जेट एयरवेज ने देश की 37 जगहों के टिकट की शुरुआत 1,165 रुपये से हो रही है। सिविल एविएशन में स्पर्धा बढऩे की वजह से जेट एयरवेज ने यह ऑफर दिया है। इसके अलावा एयरलाइन ने चार से ज्यादा यात्रियों के साथ में यात्रा करने पर 10 प्रतिशत डिस्काउंट देने का भी फैसला किया है। टिकट कम से कम यात्रा की तारीख से 14 दिन पहले बुक कराना होगा। शर्तों व नियमों के अनुसार यह ऑफर केवल एक तरफ की यात्रा व केवल इकनॉमी क्लास केलिए है। टिकट बुक करने के 12 महीने बाद तक वैलिड रहेंगे। किराए के सामान्य नियमों के मुताबिक ही बच्चे का डिस्काउंट, डेट चेंज, रिफंड चार्ज, वीकेंड सरचार्ज, ब्लैक आउट पीरियड, ट्रैवल रेस्ट्रिक्शन लागू होंगे। जेट एयरवेज कभी भी बिना पूर्व सूचना के नियमों में बदलाव कर सकता है। जानकारी के मुताबिक अगर चार यात्री साथ में टिकट बुक करके यात्रा करते हैं तो उन्हें कुल 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी। यह टिकट जेट एयरवेज की वेबसाइट या मोबाइल ऐप से ही करना होगा। बता दें कि देश में बोइंग 737 मैक्स विमानों पर रोक लगने के बाद कई एयरलाइंस कंपनियां यात्री किराए में वृद्धि कर सकती है। क्योंकि स्पाइसजेट के 14-15 विमान उड़ान नहीं भर पाएंगे।

Related Articles

Back to top button