बोइंग 737 मैक्स विमान का निर्माण रहेगा जारी, आपूर्ति रुकी
वाशिंगटन : अमेरिकी विमान निर्माता कंपनी बोइंग ने कहा है कि कंपनी 737 मैक्स विमानों के परिचालन पर फिलहाल लगी रोक के बावजूद इसका निर्माण जारी रखेगी लेकिन नये विमानों की आपूर्ति फिलहाल नहीं की जाएगी। बोइंग ने गुरुवार को बयान जारी कर कहा कि बोइंग ने 737 मैक्स विमानों के परिचालन पर लगी अस्थायी रोक के कारण इसकी आपूर्ति रोक दी है लेकिन हम इसका निर्माण जारी रखेंगे। गौरतलब है कि इंडोनेशिया में हुई विमान दुर्घटना के पांच महीनों के भीतर ही बोइंग 737 मैक्स का एक और विमान रविवार को इथोपिया में हादसे का शिकार हो गया जिसके बाद अमेरिका के नियामक फेडरल विमानन प्राधिकरण (एफएए) ने बुधवार को बोइंग को इसके परिचालन पर रोक लगाने का आदेश दिया था। दोनों विमान उड़ान भरने के कुछ मिनटों बाद ही दुर्घटना का शिकार हो गए थे। इन दोनों हादसों में कुल 346 यात्री और चालक दल के सदस्यों की मौत हो गई थी।