अन्तर्राष्ट्रीय
बोको हराम के 40 आतंकवादी ढेर
योंडे। कैमरून की सेना ने नाइजीरिया में सक्रिय बोको हराम के 40 से अधिक संदिग्ध आतंकवादियों को मार गिराया। इस क्रम में सेना के एक जवान की भी जान चली गई। कैमरून के संचार मंत्री इस्सा चिरोमा बाकरी ने बताया कि आतंकवादियों ने नाइजीरिय से लगी देश की सीमा के कई इलाकों में हमला कर दिया था, जिसके बाद सेना ने कार्रवाई शुरू की। आतंकवादियों ने रविवार को अचिगाचिया में हमला किया, जिसके बाद सेना ने जवाबी कार्रवाई की। सेना ने वायु सेना की मदद से आतंकवादियों पर जीत पा ली। मंत्री ने कहा कि आतंकवादियों को सबसे अधिक चोगोरी में नुकसान हुआ, जहां 34 आतंकवादी मारे गए। एजेंसी