ज्ञान भंडार

बोट्स के टिकट को लेकर छत्राल गांव में बवाल, गुस्साए ग्रामीणों ने मचाया उत्पात

1_1451543263कलोल (गुजरात)। गांधीनगर जिले के कलोल गांव में चल रहे मेले में बुधवार शाम जमकर बवाल मचा। हंगामा मेले में बोट्स के टिकट न मिलने के कारण हुआ। गुस्साए ग्रामीणों ने लाठी-डंडो से कई वाहनों में तोड़फोड़ के बाद उनमें आग लगाने की भी कोशिश की। मौके पर पहुंची पुलिस पर भी पथराव कर दिया, जिसके चलते पुलिस को हल्का बलप्रयोग करना पड़ गया।
 
क्या था मामला:
– छत्राल गांव में वेराई माता के मंदिर के पीछे 7 दिवसीय मेले का आयोजन हो रहा है।
– गांव में ही एक नदी बहती है, जिसमें बोट्स राइड की भी व्यवस्था की गई है।
– बोट्स के टिकट की लंबी लाइन लगी थी। शाम तक सैकड़ों ग्रामीणों को टिकट नहीं मिले, जिससे वे नाराज हो गए।
– मेले के आयोजकों से विवाद कुछ देर में ही उग्र हो गया। ग्रामीणों ने वाहनों में तोड़फोड़ की। टिकट ऑफिस में आग लगा दी।
पुलिस को देखते ही उग्र हो गई भीड़:
– मेले के आयोजकों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। लगभग 10-15 मिनट में ही पुलिस के कई वाहन मौके पर पहुंच गए।
– पुलिस को देखते ही ग्रामीण उग्र हो गए और पथराव शुरू कर दिया। पुलिस को हल्का बलप्रयोग करना पड़ा।
– हंगामे के बाद मेले का आयोजन रोक दिया गया। गांव में अब भी तनाव की स्थिति बनी हुई है।

Related Articles

Back to top button