बोनी कपूर ने बताया कि दुबई के होटल में उस रात श्रीदेवी के साथ क्या हुआ
![बोनी कपूर ने बताया कि दुबई के होटल में उस रात श्रीदेवी के साथ क्या हुआ](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/03/article-2017615212440045840000.jpg)
वेटरन बॉलिवुड ऐक्ट्रेस श्रीदेवी की अचानक हुई मौत ने पूरे देश और बॉलिवुड को झकझोर दिया था। 54 साल की श्रीदेवी की मौत दुर्घटनावश बाथटब में डूबने से हो गई थी। हालांकि शुरू में माना जा रहा था कि उनकी मौत कार्डिएक अरेस्ट से हुई है लेकिन बाद में यह बात स्पष्ट हो गई कि मृत्यु का कारण यह नहीं था। इसके बाद लोग श्रीदेवी की मौत के बारे में अंदाजे लगाने शुरू कर दिए थे।
उन्होंने लिखा, ‘बोनी कपूर के भांजे मोहित मारवाह की शादी अटेंड करने के बाद श्रीदेवी ने 2 दिन दुबई में बिताने का फैसला किया क्योंकि उन्हें अपनी बेटी जाह्नवी के लिए शॉपिंग करनी थी। उन्होंने जाह्नवी की शॉपिंग लिस्ट को अपने मोबाइल में सेव कर लिया था। वह 21 फरवरी को शॉपिंग करने वाली थीं लेकिन श्रीदेवी अपना फोन 20 तारीख को शादी वाले होटल रस अल-खैमा में भूल गई थीं। इसके बाद वह उस पूरे दिन होटल में ही आराम करती रहीं। 22 फरवरी को उन्होंने कुछ समय दोस्तों के साथ गपशप और आराम करने में गुजारा और बाद में भारत वापस जाने का शेड्यूल बदल दिया।’
बोनी ने आगे कहा, ‘मैं लिविंग रूम में चला गया जबकि श्रीदेवी तैयार होने के लिए बाथरूम चली गईं।’ कुछ देर तक बोनी टीवी पर क्रिकेट मैच देखते रहे। लगभग 15-20 मिनट तक मैच देखने के बाद बोनी ने श्रीदेवी को पुकारा लेकिन कई बार बुलाने पर भी जवाब नहीं आने पर उन्होंने बाथरूम के दरवाजे पर जाकर उन्हें आवाज दी लेकिन उन्हें श्रीदेवी की तरफ से फिर भी कोई जवाब नहीं मिला। यह बोनी के लिए अजीब था इसलिए उन्होंने घबराहट में बाथरूम के दरवाजे को खोला। श्रीदेवी ने दरवाजे को भीतर से लॉक नहीं किया था। बोनी ने देखा कि बाथटब पूरी तरह पानी से भरा हुआ था और श्रीदेवी उसमें सिर से लेकर पांव तक पूरी तरह डूबी हुईं थीं। बोनी ने देखा कि श्रीदेवी के शरीर में कोई हलचल नहीं हो रही थी।