बोरवेल से पानी की जगह निकली गैस, तो गाँव के लोगों ने बना डाली चाय
मध्य प्रदेश के श्योपुर में एक गांव में बोर खनन के दौरान पानी के स्थान पर ज्वलनशील गैस का निकलना, आश्चर्य का कारण बन गया. यहां लोग इलाके में गैस का भंडार होने की संभावना जता रहे है. वहीं, प्रशासन जांच कराने की बात कह रहा है.
मध्य प्रदेश में बड़ौदा तहसील के महाराजपुरा गांव में रविवार रात को उस समय लोग हैरत में पड़ गए जब गांव में पानी के लिए कराए गए बोर खनन के बाद उसमें पाइप डाला गया. हैरत की बात ये है कि पाइप में बोरिंग से पानी की जगह ज्वलनशील गैस निकलने लगी.
गांव वाले भी कम नहीं थे. वे मौका देखकर बोर से निकल रही गैस में माचिस की तीली जला कर हाथ सेंकने लगे. वहीं, कुछ ज्यादा ही उत्साहित लोगों ने पाइप पर बर्तन रख उससे चाय बनाई.
600 फीट गहरे ट्यूबबेल में खनन के बाद केसिंग पाइप बेल्डिंग करते वक्त बोर में आग भड़कने के बाद लोगों में अफरा तफरी मच गई. पानी की जगह गैस निकलना अचम्भा बना हुआ है.
मोबाइल कैमरे में कैद इन तस्वीरों में साफ दिखाई दे रहा है कि बोर से किस तरह आग की लपटें निकल रही हैं और लोग बोरवेल के मुहाने पर बर्तन रख कर चाय बना रहे हैं.
सोमवार सुबह गैस का रिसाव कम हो गया लेकिन आसपास के गांव के लोग इस आश्चर्य को देखने के लिए वहां जुटने लगे. क्षेत्र की जमीन में गैस निकलने का यह कोई पहला मामला नहीं है. पिछले सालों में कई स्थानों पर इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं. यही वजह है कि ग्रामीण इलाके में गैस का भंडार होने की उम्मीद जता रहे हैं. वहीं, प्रशासन के अफसर गांव में टीम भेजकर जांच कराने की बात कह रहे हैं.