उत्तर प्रदेश

बोर्ड परीक्षाओं में अब महिला शिक्षक ही लेंगी छात्राओं की तलाशी

दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
2015_10image_13_39_285949036jj-llइलाहाबाद: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में पुरुष शिक्षक अब छात्राओं की तलाशी नहीं ले सकेंगे। यूपी बोर्ड की परीक्षा में हर साल लाखों छात्राएं परीक्षा देती हैं। अक्सर शिकायतें मिलती हैं कि पुरुष शिक्षक छात्राओं की तलाशी लेते हैं। इस मामले को लेकर इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को बोर्ड परीक्षा के लिए बनने वाले सचल दल में महिला निरीक्षणकर्ताओं की व्यवस्था अनिवार्य रूप से करने का आदेश भी दिया था।इसके मद्देनजर राज्य सरकार ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक को आगामी बोर्ड परीक्षाओं में इसकी व्यवस्था करने का आदेश दिया है। इसके तहत बोर्ड परीक्षाओं में अब छात्राओं की जांच केवल महिला शिक्षिकाएं या महिला अधिकारी ही कर सकेंगी। छात्राओं के कमरे में अनिवार्य रूप से शिक्षिकाओं की ड्यूटी बतौर कक्ष निरीक्षक लगाने के साथ उड़ाका दल में महिलाओं को भी रखने का निर्देश दिया गया है।

Related Articles

Back to top button