अजब-गजबमनोरंजन

बोलती बंद करने आ रहे हैं आमिर, इस दिन होगा ‘दंगल’ का TRAILER रिलीज

dangal-19-10-2016-1476843656_storyimageआमिर खान की आने वाली फिल्‍म ‘दंगल’ की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है। यूटीवी मोशन पिक्चर्स ने ट्वीट कर ट्रेलर के रिलीज डेट की जानकारी शेयर की है।

यूटीवी मोशन पिक्‍सर्च ने अपने ट्वीट में लिखा है,’ यो दंगल करेगा सबकी बोलती बंद-बस दो दिन में। इस दंगलवार रहियो तैयार। 20 अक्टूबर को रिलीज हो रहा है ट्रेलर’। मेकर्स का ट्वीट देख एक बात तो साफ है कि फिल्म का ट्रेलर जरा हटके होनेवाला है। फैन्स को भी बेसब्री से ट्रेलर का इंतजार है।

आमिर खान पिछले काफी समय से दंगल की शूटिंग में बिजी थे। फिल्‍म में आमिर की पत्‍नी के किरदार टीवी अभिनेत्री साक्षी तंवर नजर आएंगी। फिल्‍म में आमिर एक पिता के किरदार में दिखाई देंगे।

अब देखना ये है कि वाकई में दंगल का ट्रेलर फैन्स की बोलती कर पाता है या नहीं।

 
 
 

Related Articles

Back to top button