ज्ञान भंडार
बोलबा के मिशन बैंक में 8.39 लाख रु.की डकैती, बंदूक व पिस्तौल से लैस थे बदमाश


फादर रफैल ने बताया कि रात 12:15 बजे कुछ लोग दरवाजा खटखटा रहे थे। दरवाजा नहीं खोलने पर जान से मारने की धमकी देने लगे तो दरवाजा खोलना पड़ा। अंदर आते ही डकैतों ने पूछा कि बैंक का पैसा कहां है। फिर चाबी ली और बैंक खोलकर रुपए का बक्सा उठा ले गए।
चर्च में बैंक चलाने की सूचना नहीं : एसपी राजीव रंजन ने कहा कि चर्च परिसर में बैंक चलाए जाने की सूचना थाने को नहीं दी गई थी। यहां भारी-भरकम राशि को असुरक्षित तरीके से बक्से में रखा जाता है। पुलिस छानबीन कर रही है। जल्दी ही डकैतों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
को-ऑपरेटिव सोसाइटी की तरह चलता है बैंक : यह बैंक को-ऑपरेटिव सोसाइटी की तरह चलता है। यहां चर्च से जुड़े विश्वासियों का पैसा जमा होता है और जरूरत पड़ने पर उन्हें ऋण दिया जाता है। यहां पैसे रखने के लिए चर्च मुख्यालय द्वारा इन्हें खास बक्सा उपलब्ध कराया जाता है।