फीचर्डराष्ट्रीय

बोले बाबा रामदेव, ईमानदार प्रत्याशी को दें अपना मत

योगगुरु बाबा रामदेव ने चुनाव में राजनैतिक दलों के प्रचार से दूरी रखने की बात कही।उन्होंने कहा कि आम जनता को ईमानदार छवि के प्रत्याशी को मत देना चाहिए।

विकासनग: पछवादून के साधना केंद्र आश्रम डुमेट में आयोजित दीक्षा कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे योगगुरु बाबा रामदेव ने चुनाव में राजनैतिक दलों के प्रचार से दूरी रखने की बात कही। पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि आम जनता को किसी विशेष राजनैतिक दल के बजाय ईमानदार छवि के प्रत्याशी को मत देना चाहिए। कहा कि जनता का चुना प्रतिनिधि ही विकास की नीतियों का निर्धारण करता है। लिहाजा जन प्रतिनिधि में ईमानदारी का गुण होना जरूरी है।

डुमेट आश्रम में पांच ब्रह्मचारियों की ओर से संन्यास आश्रम में प्रवेश करने पर आयोजित दीक्षा कार्यक्रम में पहुंचे योग गुरु बाबा रामदेव चुनाव को लेकर कुछ भी बोलने से बचते नजर आए। चार राज्यों के विधान सभा चुनाव पर पूछे गए सवाल के जवाब में योगगुरु ने कहा कि राजनीति में पारदर्शिता, शुचिता व ईमानदारी जरूरी है। लिहाजा जनता को प्रत्याशी के गुणों के आधार पर अपने मत का प्रयोग करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि राष्ट्र के विकास के लिए ईमानदार सोच रखने वाले प्रत्याशी का चुनाव जीतना जरूरी होता है। डाकपत्थर बैराज मैदान में बने अस्थायी हेलीपैड पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देने के बाद योगगुरु बाबा रामदेव डुमेट आश्रम चले गए। दीक्षा कार्यक्रम के दौरान आश्रम के चंद्रस्वामी उदासीन महाराज, स्वामी प्रेम विवेकानंद आदि मौजूद रहे।

 

Related Articles

Back to top button