अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड
बौखलाया पाकिस्तान, कल से ही कराची-मुंबई हवाई यात्रा पर लगाई गई रोक
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/05/Capture-16.png)
भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में आई खटास का असर सामने दिखने लगा है। कराची से मुंबई आने वाली फ्लाइट्स की आवाजाही को पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस कल यानि सोमवार से बंद कर रहा है। इससे पहले आवाजाही की रोक के लिए 15 मई की तारीख रखी गई थी, लेकिन पीआईए ने अपना फैसला बदल लिया है।
बताया जा रहा है कि इस रूट पर वीजा न मिलने की वजह से यात्रियों की संख्या लगातार घटती जा रही है। यह फ्लाइट भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली इकलौती डायरेक्ट फ्लाइट है क्योंकि कोई भी भारतीय कंपनी पाकिस्तान में अपनी सेवाएं मुहैया नहीं कराती। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलांइस सप्ताह में 3 दिन कराची से मुंबई आती है।
यह भी पढ़े: क्या हुआ था जब आसमान में छोड़े गए थे 15 लाख गुब्बारे
पिछले कुछ समय में भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है। उड़ी हमले और सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से ही दोनों देशों के बीच संघर्ष जारी है। हाल ही पाकिस्तान सेना ने भारतीय जवानों के साथ बर्बरता की थी, जिसके बाद एलओसी पर गर्मी बढ़ गई है। अपने सैनिकों के सिर कलम किए जाने पर भारत ने कहा कि वो ‘सही समय और जगह’ पर इसका मुंहतोड़ जवाब देगा।