राज्य
ब्यास नदी में गिरी नैनो कार, पांच लोग बहे


हादसा करीब देर शाम साढ़े नौ बजे हुआ है। सूचना मिलते ही औट थाना से पुलिस बल और तहसीलदार हीरा सिंह नलवा ने मौके पहुंच बचाव कार्य शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम को मणिकर्ण से मंडी की ओर आ रही नैनो कार औट के समीप शनि मंदिर के पास एक गाड़ी टकराने के बाद अनियंत्रित होकर ब्यास में जा गिरी।
हादसे के समय नैनो कार में चालक समेत छह लोग सवार थे। कार में सवार दयोड़ गांव निवासी चुन्नी लाल(18) हादसे के दौरान कार से बाहर निकल गया। इसके साथ ही कार उफनती ब्यास नदी में समा गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायल चुन्नी लाल को 108 एंबुलेंस से उपचार के लिए नगवाईं पीएचसी लाया गया।