ब्यूटीः सर्दी में भोजन की तरह ही मेकअप भी हो अलग
यह जरूरी नहीं कि कड़ाके की सर्दी में आप साधारण मेकअप के तरीके अपनाएंगी तो वह हमेशा काम करेगा, इसलिए आप ऐसे मौसम में विशेष ऐहतियात के साथ मेकअप अप्लाई करें। कुछ ऐसी ही खास टिप्स, जो सर्दी के मौसम में भी आपके चेहरे के नूर को बरकरार रखेगी–
चेहरे को पूरी तरह स्क्रब करने के बाद इस पर ऑयल बेस्ड डे मॉइश्चराइजर लगाएं। यह एक तरह से ऐसा कवच है, जो चेहरे को जल्दी सूखने नहीं देगा। यह त्वचा को मुलायम रखेगा।
एसएफपी और यूवी प्रोटेक्शन वाली हाई-क्वालिटी सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें। यदि फाउंडेशन लगा रही हैं तो यह मिनरलयुक्त होना चाहिए।
लाइट मैट फाउंडेशन या सॉफल या फिर थोड़े शिमर के साथ टिंटेड पाउडर आपकी स्किन को विंटर्स में खिली-खिली दिखाएगा।
यदि आपकी त्वचा का रंग साफ है तो पिंक कलर के क्रीमी ब्लश की हल्की परत लगाएं। यदि आपका कॉम्प्लेक्शन गेहुंआ है तो कोरल कलर के ब्लश का इस्तेमाल किया जा सकता है। कोई और न्यूट्रल रंग भी ले सकती हैं।