अन्तर्राष्ट्रीय

ब्रसेल्स एयरपोर्ट के हमलावर को तुर्की ने किया था निर्वासित : एरदोगन

107278-erdoganएजेन्सी/  अंकारा : तुर्की ने आज कहा कि उसने ब्रसेल्स धमाकों के एक हमलावर को 2015 में निर्वासित किया था। इब्राहिम अल बकरावी उन दो आत्मघाती हमलावरों में शामिल था जिसने बेल्जियम की राजधानी के हवाई अड्डे पर खुद को उड़ा लिया। साथ ही तुर्की ने बेल्जियम के अधिकारियों पर बकरावी के आतंकी संबंधों की पुष्टि करने में नाकाम रहने का आरोप लगाया।

तुर्की के राष्ट्रपति एरदोगन ने कहा कि तुर्की के अधिकारियों ने हमलावर को पिछले साल जून में सीरियाई सीमा के पास स्थित गाजियानतेप में हिरासत में लिया था और फिर ‘विदेशी आतंकी लड़ाके को’ उसके अनुरोध पर नीदरलैंड निर्वासित कर दिया था। तुर्की के एक अधिकारी ने पुष्टि की कि सवालों के घेरे में बना हुआ हमलावर 30 साल का इब्राहिम अल बकरावी मंगलवार को ब्रसेल्स हवाई अड्डे पर खुद को उड़ाने वाले दो आत्मघाती हमलावरों में से एक था।
एरदोगन ने अंकारा में संवाददाताओं से कहा, ‘ब्रसेल्स विस्फोटों के एक हमलावर को गाजियातेप में हिरासत में लिया गया और फिर निर्वासित कर दिया गया था।’ उन्होंने कहा कि तुर्की की चेतावनी के बावजूद बेल्जियम के अधिकारी बकरोवी के निर्वासन के बाद संदिग्ध के आतंकवाद से संबंधों की पुष्टि करने में नाकाम रहे। तुर्की के राष्ट्रपति ने कहा, ‘हमारी चेतावनी के बावजूद कि वह इंसान एक विदेशी आतंकी लड़ाका है, बेल्जियम के अधिकारी आतंकवाद के साथ उसके संबंध की पहचान नहीं कर पाए।’

Related Articles

Back to top button