राष्ट्रीय
ब्रसेल्स के बाद एक बार फिर उड़ने को तैयार हैं निधि छापेकर
ब्रसेल्स के जेवेंटेम एयरपोर्ट पर हुई आतंकी हमले में खून से सनी बदहवास पीले जैकेट वाली एक लड़की की फोटो वायरल हो गई थी। फोटो में चेहरे पर खून के धब्बे थे। बाल बिखरे हुए थे। ब्रसेल्स हमले का चेहरा बनी थी जेट एयरवेज की एयरहोस्टेस थी निधि छापेकर।
18 महीने बाद निधि इस हफ्ते काम पर वापस लौट रही हैं। मुंबई में रहनेवाली निधि जेट एयरवेज में फ्लाइट अटेंडेंट हैं और दो बच्चों की मां हैं। फिलहाल निधि को फ्लाइट पर जाने का क्लियरेंस नहीं मिल पाया है लेकिन वह ग्राउंड पर काम करने को तैयार हैं। निधि नए कर्मचारियों को ट्रेनिंग देने से लेकर आवाज के उतार चढ़ाव की ट्रेनिंग दे रही हैं। ऑफिस अभी उनके स्किल के मुताबिक क्या काम देगा इसका चयन नहीं कर पाया है।
निधि कहती हैं कि घर पर बैठना कभी कभी निराशा से भर देता है।मुझे काम करना पसंद है और काम पर वापस आकर अच्छा लग रहा है। शुरुआत में मैं दिन में तीन चार घंटे ही काम करूंगी। मैं नए लोगों को आवाज के उतार चढ़ाव की ट्रेनिंग दे रही हूं और उन्हें अपनी ब्रसेल्स की घटना भी सुनाती हूं।
निधि कहती हैं कि घर पर बैठना कभी कभी निराशा से भर देता है।मुझे काम करना पसंद है और काम पर वापस आकर अच्छा लग रहा है। शुरुआत में मैं दिन में तीन चार घंटे ही काम करूंगी। मैं नए लोगों को आवाज के उतार चढ़ाव की ट्रेनिंग दे रही हूं और उन्हें अपनी ब्रसेल्स की घटना भी सुनाती हूं।
ब्रसेल्स हमले में निधि के सीधे पैर से 50 फीसदी संवेदना चली गई थी, उन्हें कुछ महसूस होना भी बंद हो गया था। डॉक्टर ने उन्हें हल्का काम करने की अनुमति दी है। निधि के जख्म पूरी तरह नहीं भरे हैं। वो अपने दोनों हाथों में सिलिकन ग्लव्स पहनती हैं, धमाके में उनके हाथों की त्वचा पूरी तरह जल गई थी। ग्लव्स 2018 तक पहनेंगी।
निधि फिलहाल अपने साथ घटी इस घटना पर एक किताब भी लिख रही हैं वह पब्लिकेशन के साथ मिलकर उसे छापने की तैयारी कर रही हैं। ब्रसेल्स के उस धमाके में 35 लोग मारे गए थे और 300 लोग घायल हुए थे। निधि के साथ उनका साथी अमित मोटवानी भी थे जो इस हमले में घायल हो गए थे। मोटवानी अभी छुट्टी पर हैं। अगर छापेकर को मेडिकली फिट का सर्टीफिकेट मिल जाता है तो वह फिर उड़ने को तैयार हैं।
बता दें कि 22 मार्च 2016 को ब्रसेल्स में तीन बम धमाके हुए। इसमें तीन आत्मघाती हमलावरों समेत 35 लोगों की मौत हो गई थी। जब यह धमाका हुआ, तब निधि नेवार्क से जेट फ्लाइट में बोर्ड करने के लिए पहुंच रही थीं। इस धमाके में निधि 15 फीसदी जली थीं और उनके टखने में भी चोट आई थी।