ब्रह्मोस मिसाइल के जनक पिल्लै को लालबहादुर शास्त्री पुरस्कार
नई दिल्ली। जाने-माने रक्षा प्रौद्योगिकीविद् और ‘‘ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल’’ के जनक अपथुकथा शिवतनु पिल्लै को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने यहां लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया। एयरोस्पेस और मिसाइल प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में असाधारण योगदान के लिए पुरस्कार के तहत पिल्लै को पांच लाख रपये नकद और एक प्रशस्ति पत्र दिया गया। राष्ट्रपति भवन ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति ने कहा कि पिल्लै को यह पुरस्कार हमारे अंतरिक्ष और रक्षा शोध वैज्ञानिकों द्वारा किए गए असाधारण कार्य को मान्यता है। राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि मुखर्जी ने समूचे वैज्ञानिक समुदाय और इसरो को खासतौर पर अपने पहले प्रयास में मार्स ऑर्बिटर मिशन को सफलतापूर्वक अंजाम देने की उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए बधाई दी। मुखर्जी ने कहा, ‘‘मैं अपनी तरफ से और अपने सभी देशवासियों की तरफ से वैज्ञानिकों और तकनीकी कर्मियों का शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने इतिहास रचने के लिए अथक परिश्रम किया है।’’ 67 वर्षीय पिल्लै को ‘अग्नि’, ‘पृथ्वी’, ‘नाग’ और ‘आकाश’ मिसाइलों को साकार करके महत्वपूर्ण मिसाइल प्रौद्योगिकी का विकास करने का श्रेय जाता है।