ब्राजील को ओलंपिक के लिए उधार मिलेंगे विमान
रियो डी जनेरियो (एजेंसी)। रियो डी जनेरियो में आयोजित 2०16 के ओलंपिक खेलों के लिए स्वीडन ब्राजील को कुछ ग्रीपेन एनजी लड़ाकू विमान उधार में देगा। हाल ही में दक्षिण अमेरिकी देश ने स्वीडिश कंपनी साब से ऐसे ही विमान खरीदे हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने शुक्रवार को ब्राजीली समाचार वेबसाइट ‘जी1’ के हवाले से बताया कि चूंकि 2०23 तक 36 विमान ब्रिकी के लिए तैयार नहीं हो पाएंगे इसलिए स्वीडिश वायुसेना ब्राजील को विमान उधार देगी। रियो 2०16 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक रियो डी जनेरियो में पांच से 21 अगस्त के बीच आयोजित होंगे। स्वीडिश विमानों को खरीदने के निर्णय की अध्यक्षता करने वाले ब्राजीलियाई वायुसेना के ब्रिगेडियर जोस अगस्टो क्रेपालदी आफोंसो ने जी1 को बताया कि ग्रीष्मकालीन खेलों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए ब्राजील को छह से 12 लड़ाकू विमान उधार मिलेंगे। यह पूछे जाने पर कि क्या विमान 12 ब्राजीलियाई शहरों द्वारा जून और जुलाई में आयोजित होने वाले 2०14 के फीफा वल्र्ड कप के अंतिम मुकाबलों के समय उपलब्ध हो जाएंगे? क्रेपालदी ने कहा ‘‘मेरे ख्याल से इसकी संभावना बेहद कम है लगभग 2० प्रतिशत। लेकिन ओलंपिक खेलों के लिए वे निश्चित रूप से यहां होंगे।’’