अन्तर्राष्ट्रीयटॉप न्यूज़फीचर्ड

ब्राजील में बन रहा सेक्‍स एम्‍यूजमेंट पार्क

images (18)एंजेंसी/ साओ पाउलो। फुटबॉल के लिए जाना जाने वाला ब्राजील जल्‍द ही दुनिया को अपना पहला सेक्‍स एम्‍यूजमेंट पार्क देने जा रहा है। इस पार्क में जहां सेक्‍स प्‍ले ग्राउंड होगा वहीं वाइब्रेटिंग सिनेमा और न्‍यूडिस्‍ट पुल भी होंगे। इस पार्क का नाम इरोटिकालैंड रखा गया है।

इस एम्‍यूजमेंट पार्क की खास बात यह रहेगी कि यहां आप पूरी तरह सॉफ्ट लव का मजा ले पाएंगे। मतलब यहां एंटरटेनमेंट को मजेदार बनाने के लिए वाइब्रेट होने वाली सीट्स होंगी वहीं ट्रेन में लड़के और लड़कियां राइड का मजा ले पाएंगे। लेकिन जिस चीज पर यहां प्रतिबंध होगा वो है सेक्‍स, जी हां यहां आने वाले लोग पार्क में ओपन सेक्‍स नहीं कर पाएंगे।

एम्‍यूजमेंट पार्क में आने की फीस 100 डॉलर है और अगर वो मूड बनने पर सेक्‍स का मजा लेना चाहते हैं तो नजदीक के ही होटल मं जा सकते हैं लेकिन पार्क में नहीं। हालांकि इस पार्क को लेकर काफी विरोध भी हुआ है। इसे बनाने वाले मैथ्‍यूज के अनुसार इसका विरोध हुआ था क्‍योंकि कोई अधिकारी नहीं चाहता था कि इस जगह को सेक्‍स कैपिटल के नाम से जाना जाए।

 
 

Related Articles

Back to top button