ब्राजील विश्व कप के दौरान क्यूइआबा में होटल सबसे महंगा
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2014/04/br.jpg)
रियो डी जनेरियो। ब्राजील में आगामी गर्मियों में होने वाले फीफा विश्व कप के दौरान क्यूइआबा में रुकना खेल प्रशंसकों की जेब पर सबसे भारी साबित होगा। विश्व कप के ग्रुप बी के तहत चिली और आस्ट्रेलिया के बीच क्यूइआबा में होने वाले मुकाबले वाले दिन होटलों की दर विश्व कप फाइनल मुकाबले के दौरान रियो डी जनेरियो में होटलों की दर से दोगुना है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार क्यूइआबा में 13 जून के लिए किसी प्रतिष्ठित होटल में एक कमरे का औसत मध्यम दर 81० डॉलर है। विश्व कप के दौरान ब्राजील के किसी भी शहर में यह सर्वाधिक कीमत है। ब्राजील में होटलों की दर के मासिक विश्लेषण के अनुसार जनवरी के बाद से अब तक जैसे-जैसे विश्व कप नजदीक आ रहा है होटलों के दर में कमी आ रही है। रियो डी जनेरियो में 13 जुलाई को होने वाले फाइनल मुकाबले के लिए जनवरी में जहां औसत दर 698 डॉलर था वहीं अब कीमत गिरकर 395 डॉलर हो चुकी है।