राष्ट्रीय

ब्रिक्स में विकास बैंक सुरक्षा के मुद्दे खास रहे : सुषमा

susma swaraj newनई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बुधवार को कहा कि ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भागीदारी के दौरान विकास बैंक की स्थापना और सुरक्षा वार्ता खास मुद्दे रहे। उन्होंने 14-16 जुलाई के बीच ब्राजील के फोर्टालेजा शहर में आयोजित शिखर सम्मेलन के मद्देनजर लोकसभा में बयान जारी करते हुए कहा ‘‘बैंक के गठन पर मार्च 2०12 में दिल्ली में आयोजित ब्रिक्स के दौरान पहल की गई थी जो अंतर्राष्ट्रीय विकास बैंक को लेकर भारत के दृष्टिकोण को पेश करता है।’’ सुषमा ने कहा ‘‘पांच सालों के लिए भारत को पहली बार अध्यक्षता करने का मौका मिला है यह हमें बैंक के विकास में मुख्य भूमिका निभाने का अद्भुत अवसर देगा।’’ सुषमा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने यह स्पष्ट किया कि भारत विश्व व्यापार संगठन के अंतर्गत एक खुली सक्षम और नियम-आधारित वैश्विक व्यापार व्यवस्था का समर्थन करता है। उन्होंने कहा ‘‘प्रधानमंत्री ने सुरक्षा चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा की।’’ सुषमा ने कहा कि मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ने अफगानिस्तान में शांति और स्थायित्व और पश्चिम एशिया के संकट पर ध्यान देने के लिए अंतर्राष्ट्रीय एकता और साझेदारी को मजबूत करने पर जोर दिया। मोदी को पहली बार भारत के महत्वपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय साझेदारों के नेताओं से मिलने और सरकार की प्राथमिकता व दृष्टिकोण को पेश करने का अवसर मिला।

Related Articles

Back to top button