अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

ब्रिक्स, शंघाई सम्मेलन के लिए आज रूस पहुंचेंगे मोदी

modi_rusiaनई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स और शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए तीन दिन की यात्रा पर बुधवार को उफा शहर पहुंचेंगे। इस दौरान उनकी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से द्विपक्षीय मुलाकात हो सकती है। नौ-दस जुलाई तक चलने वाले इस एससीओ सम्मेलन में भारत को इस संगठन की सदस्यता दिए की घोषणा हो सकती है। रूस के रूसी राष्ट्रपति के सहायक यूरी उसाकोव ने कहा कि भारत को सदस्यता देने की प्रक्रिया अगले साल तक पूरी होगी। साथ ही पाकिस्तान को भी इसकी सदस्यता दी जाएगी। एशिया द्वारा प्राचीन रेशम मार्ग को बहाल करने के प्रयासों का जिक्र करते हुए उसाकोव ने आगाह किया, हमें इतिहास के सबक को नहीं भूलना चाहिए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य एशिया दौरे के दूसरे चरण में मंगलवार को कजाकिस्तान पहुंचे। मोदी ने यहां नजरबायेव विश्वविद्यालय में छात्रों और शिक्षाविदों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत और मध्य एशिया के संबंध नई ऊंचाइयों को छुएंगे, लेकिन यह सदी तभी एशिया की होगी, जब एशियाई देश एकजुट होंगे। उन्होंने विश्वविद्यालय में इंडिया-कजाकिस्तान सेंटर फॉर एक्सीलेंस ऑफ आईटी टेक्नोलॉजी केंद्र का भी उद्घाटन किया। मोदी ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की 2002 की कजाकिस्तान यात्रा का जिक्र किया, जब उन्होंने नए रेशम मार्ग को पुनर्जीवित करने का आह्वान किया था। मोदी ने कहा कि अब 21वीं सदी के सिल्क रूट को आगे बढ़ाने का वक्त आ गया है।

Related Articles

Back to top button