अन्तर्राष्ट्रीयब्रेकिंग

ब्रिटिश एयरवेज के विमान में भरा धुआं, यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया

मैड्रिड : स्पेन के वालेंसिया स्थित हवाई अड्डे पर लैंडिंग के दौरान ‘ब्रिटेश एयरवेज’ के विमान में अचानक धुआं भर गया। सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया। समाचार एजेंसी ‘यूरोपा प्रेस’ ने बताया कि सोमवार को स्थानीय अधिकारियों ने जानकारी दी थी कि तीन लोग दम घुटने से बीमार हो गए जिनका इलाज जारी है। वहीं 10 से 12 लोगों को आपात दरवाजे से निकलते समय चोटे आईं।

वालेंसिया की क्षेत्रीय सरकार की आपात सेवाओं ने बताया कि उन्हें विमान के इंजन में आग लगने की जानकारी मिली थी, लेकिन बचावकर्मियों को हवाई-अड्डे पर केवल धुआं ही दिखा। एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने कहा कि हम हीथ्रो से वालेंसिया जाने वाले ‘ब्रिटिश एयरवेज’ के विमान ‘बीए422Ó’ के आज हुई घटना की पुष्टि करते हैं।

Related Articles

Back to top button