ब्रिटिश नागरिकों के बीच 15 लोकप्रिय शब्दों में ‘योग’
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/04/ब्रिटिश-नागरिकों-के-बीच-15-लोकप्रिय-शब्दों-में-‘योग.jpg)
लंदन (एजेंसी)। ब्रिटेन के नागरिकों के बीच उपयोग किये जाने वाले शीर्ष 15 लोकप्रिय शब्दों में ‘योग’ ‘फेसबुक’ और ‘ट्वीटर’ शामिल है। एक अध्ययन में यह जानकारी दी गई है। अध्ययनकर्ताओं ने पाया कि अंग्रेजी भाषा पर इंटरनेट का काफी प्रभाव है। शोधकर्ताओं के मुताबिक 1990 के दशक की आपसी निकटता से हटकर व्यापक स्तर पर दुनियाभर के लोगों के साथ संवाद की आवश्यकता ने पिछले दो दशक से अधिक समय से बेहद नाटकीय रूप में ब्रितानी लोगों के बोलचाल के तरीके में बदलाव किया है।
यह अध्ययन ब्रिटेन के लैंकेस्टर विश्वविद्यालय और कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी प्रेस ने किया है और पाया कि आज की तारीख में ब्रिटेन में अनौपचारिक बातचीत में इन शब्दों का सबसे अधिक इस्तेमाल किया गया। शोधकर्ताओं ने बताया कि जिन शब्दों का हम इस्तेमाल करते हैं उस पर इंटरनेट का काफी प्रभाव पड़ा है। 1990 के दशक में जहां हम लोग ‘कैसेट’ की दुनिया में थे वहीं आज हम ईमेल, इंटरनेट, फेसबुक, गूगल, यूटयूब, वेबसाइट, ट्वीटर, टैक्सट, आईफोन और आईपैड का प्रयोग करते हैं।