व्यापार

ब्रिटिश बैंक में 40% शेयर खरीदेगी इंडियाबुल्स हाउसिंग

दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
india bullsनई दिल्ली: इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस 10 करोड़ डालर करीब 661 करोड़ रुपए में ब्रिटेन के आेक नार्थ बैंक में 39.76 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी। कंपनी ने कहा कि इस अधिग्रहण से उसे जमा स्वीकार करने वाली फ्रेंचाइजी के रूप में खाका तैयार करने में मदद मिलेगी। इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस नें एक नियामकीय सूचना में कहा, ‘‘भारत और ब्रिटेन में संबद्ध नियामकों की जरूरी मंजूरी के आधार पर इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस लि. 0 करोड़ डालर में ब्रिटेन के वाणिज्यिक बैंक आेक नार्थ बैंक में 39.76 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी। कंपनी बैंक में सबसे बड़ी शेयरधारक होगी। बयान के अनुसार कंपनी के चेयरमैन समीर गहलौत आेक नार्थ बैंक में निजी हैसियत से 10 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिये निवेश करेंगे।

Related Articles

Back to top button