अजब-गजब
ब्रिटिश वैज्ञानिकों ने भारत के लिए की ऐसी भविष्यवाणी, सुनकर कांप जाएगा मन

कहते हैं कि कोई भी भविष्य में झांक कर नहीं देख सकता। लेकिन आज के समय में इसका बड़ा अपवाद बन चुकी है महान वैज्ञानिकों द्वारा की गई कई बड़ी भविष्यवाणियां… दरअसल, इन साइंटिस्ट द्वारा की गई भविष्यवाणी आगे चलकर सच साबित होती हैं। इसलिए माना जाता है कि केवल ये भविष्य में झांकने की ताकत रखते हैं। 

फर्क बस इतना है कि यह भविष्यवाणियां पूरी रिसर्च और आंकड़ों के आधार पर की जाती है जो कहीं हद तक सटीक भी बैठती है। यहां वैज्ञानिक किसी प्रकार का अंधविश्वास फैलाने की मंशा से ऐसा नहीं करते। बल्कि वे तो समाज के विकास में अपना अहम योगदान अदा करने नजरिए से यह जिम्मेदारी निभाते हैं। बता दें हाल ही में एक ऐसी ही रिसर्च सामने आई है जिसमें भारत के बारे में चौंकाने वाली बात सामने आई है।
वैज्ञानिकों की मानें तो भारत भले ही अभी एक तेजी से उभरता हुआ देश है लेकिन आने वाले समय में यहां अधिकतर लोगों को भूखा मरना पड़ सकता है। जी हां, हाल ही में ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी ऑफ एग्जीटर ने एक अध्ययन में यह दावा किया है। इस रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया का तापमान अगर दो डिग्री बढ़ा तो ओमान, भारत, बांग्लादेश, सऊदी अरब और ब्राजील में सबसे ज्यादा खाद्य असुरक्षा उत्पन्न होगी क्योंकि यहीं ज्यादा सूखा पड़ेगा और बाढ़ आएगी।
ऐसे में भारत 122 देशों की इस सूची में सबसे ज्यादा भूखा मरने वाला देश होगा। रिसर्च में बताया गय है कि भारत उन देशों में शामिल है, जहां जलवायु परिवर्तन के चलते खाद्य असुरक्षा का सबसे ज्यादा संकट मंडरा रहा है। शोधकर्ता रिचर्ड बेट्ट के मुताबिक वे जानना चाहते थे कि कैसे मौसम के अति प्रभाव से कई देशों में खाद्य असुरक्षा होगी, जिससे लोगों को पर्याप्त और पौष्टिक खाना नहीं मिल पाएगा।
इसके लिए उन्होंने अफ्रीका, एशिया और दक्षिण अमेरिका के विकासशील और कम विकसित 122 देशों का अध्ययन किया गया। जर्नल फिलॉस्फी ट्रांजैक्शन आफ रायल सोसाइटी में यह रिपोर्ट प्रकाशित हुई है। यदि अभी से भविष्य में आने वाली ऐसी समस्याओं से निपटने के रास्ते नहीं तलाशे गए तो हालात बद से बदतर हो जाएंगे।