अन्तर्राष्ट्रीय

ब्रिटिश सांसदों को क्यों करना पड़ सकता है इस्लामिक कानून का पालन

दस्तक टाइम्स एजेन्सी/ britain-lawmakers-afp-650_650x400_41431378495लंदन: ब्रिटेन के सांसदों को मरम्मत कार्य के लिए वेस्टमिंस्टर पैलेस छोड़ने पर शराब पर प्रतिबंध सहित शरिया कानून का पालन करना पड़ सकता है। इसकी वजह यह कि जिस नए परिसर में वे जाएंगे, वहां इस्लामिक कानून चलता है।

ब्रिटेन की एक संसदीय कमेटी ने पसंदीदा विकल्प के तौर पर वेस्टमिंस्टर पैलेस के बाहर हाउस ऑफ कॉमन्स के लिए एक अस्थायी ठिकाने के तौर पर रिचमंड हाउस की पहचान की है, जो ब्रिटेन के स्वास्थ्य विभाग की जगह है। लेकिन लंदन के इस भवन को दो साल पहले इस्लामिक आधारित सुकुक वित्तीय प्रक्रिया के तहत स्थानांतरित किया गया था और लीज की शर्त है कि शरिया कानून द्वारा प्रतिबंधित उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल नहीं हो सकता।

 

Related Articles

Back to top button