अन्तर्राष्ट्रीय
ब्रिटेन अक्टूबर में करेगा आतंकवाद विरोधी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
लंदन : ब्रिटेन आगामी अक्टूबर माह में स्कॉटलैंड और उत्तरी इंग्लैंड के कुछ हिस्सों में एक बड़ा आतंकवाद विरोधी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन करेगा। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने आज इस बात की जानकारी दी। श्रीमती मे ने अपने एक वक्तव्य में कहा कि पूरे यूनाईटेड किंगडम की राष्ट्रीय सुरक्षा ब्रिटेन सरकार की एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। गौरतलब है कि सरकार ने यह फैसला अभी कुछ दिन पहले ब्रिटेन में हुए हमले के बाद सुरक्षा की तैयारियों के मद्देनजर लिया है। प्रधानमंत्री मे ने अपने वक्तव्य में कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम से पुलिस और सुरक्षाबलों के अलावा अन्य सुरक्षा एजेंसियों को देश में कहीं भी होने वाले आतंकवादी हमले से निपटने की तैयारी करने में मदद मिलेगी।