स्पोर्ट्स
ब्रिटेन की सरकार ने 2022 के कॉमनवेल्थ गेम्स की जिम्मेदारी बर्मिंघम को सौंपी
ब्रिटेन की सरकार ने 2022 में राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजन की जिम्मेदारी बर्मिंघम को दी है. इस आयोजन के लिए बर्मिघम ने लीवरपूल को मात दी. आयोजकों ने 2022 राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजन के लिए डर्बन के नाम वापस लेने के बाद नए शहर की तलाश शुरू कर दी थी. इसमें, लीवरपूल और बर्मिघम ने रुचि जाहिर की थी, जिसके बाद काफी सोच-विचार कर बर्मिघम के नाम पर मुहर लगाई गई.
ब्रिटेन के दूसरे सबसे बड़े शहर बर्मिघम को अब आस्ट्रेलिया, कनाडा और मलेशिया से प्रतिस्पर्धा करनी है. बर्मिघम के आयोजकों का कहना है कि अगर राष्ट्रमंडल खेलों-2022 के लिए उनकी दावेदारी को स्वीकार किया जाता है, तो इससे शहर में लाखों डॉलर का निवेश होगा और इससे बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा.
जानिए इंदिरा गांधी के बाद देश की पहली रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के जीवन की कुछ अनसुनी बातें
90 करोड़ डॉलर का खर्चा आएगा
बर्मिघम में राष्ट्रमंडल खेलों-2022 के आयोजन में 90 करोड़ डॉलर का खर्चा आएगा . इसके लिए 75 प्रतिशत राशि का भुगतान राष्ट्रीय सरकार द्वारा किया जाएगा और बाकी का खर्च बर्मिघम के सिटी हॉल द्वारा उठाया जाएगा.