स्पोर्ट्स

ब्रिटेन के खिलाफ भारतीय महिला हॉकी टीम की लगातार तीसरी हार

एंजेंसी/ IndiaTv525720_hockey-india-win-thailandमार्लो| भारतीय महिला हॉकी टीम को यहां शुक्रवार रात ब्रिटेन के साथ पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के तीसरे मुकाबले में लगातार तीसरी बार हार का सामना करना पड़ा है। रितु की कप्तानी वाली टीम की रियो ओलम्पिक के लिए की जा रही तैयारी में अड़चन खड़ी दिख रही है। ब्रिटेन से हुए पहले मुकाबले में भारत को 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद दूसरे मुकाबले में रितु की टीम को 6-0 से मात झेलनी पड़ी। तीसरे मैच की शुरुआत पहले चरण में हुए गोल से हुई, जिसे मेजबान टीम की ओर से 15वें मिनट में जोए लेह ने किया था। दूसरे चरण की शुरुआत में भी ब्रिटेन ने पेनाल्टी कॉर्नर हासिल करते हुए क्रिस्टा कुलेन की बदौलत गोल दागकर 2-0 से बढ़त बनाई।

मध्यांतर तक ब्रिटेन ने मुकाबले में बढ़त बनाए रखी। तीसरे चरण में भारत ने पेनाल्टी स्कोर हासिल करते हुए 32वें मिनट में गोल दागने की कोशिश की, लेकिन टीम विफल रही। इसके बाद पूरी कोशिश के साथ दीप ग्रेस एक्का ने गोल दागा और तीसरे चरण का समापन भारत के गोल से हुआ।इसके बाद चौथे दौर में कोई भी गोल नहीं हुआ और यह मुकाबला ब्रिटेन की जीत पर 2-1 पर पूरा हो गया। अपनी टीम की सराहना करते हुए मुकाबले के बाद भारत के कोच नील हॉगुड ने कहा कि लड़कियों ने अपने तीसरे मुकाबले में सुधार दिखाया है। भारत का चौथा मुकाबला रविवार को होगा। 

Related Articles

Back to top button