अन्तर्राष्ट्रीय

ब्रिटेन के विदेश सचिव ने बताया सीरिया के राष्ट्रपति को ‘कट्टर आतंकी’

लंदन (एजेंसी)।  ब्रिटेन के विदेश सचिव बोरिस जॉनसन ने सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद को ‘कट्टर आतंकी’ बताते हुए कहा है कि रूस को अब समझ लेना चाहिए कि असद ‘वास्तव में जहरीले’ हैं। संडे टेलिग्राफ में लिखे एक लेख में जॉनसन ने कहा कि असद के सहयोगी के पास अब भी समय है कि वह ‘सही ओर’ आ जाएं।

धार्मिक स्वतंत्रता के लिए सबसे गंभीर खतरा है आतंकवाद: डोनाल्ड ट्रंप

जॉनसन ने लिखा, ‘असद ने रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल किया क्योंकि वे सिर्फ भयावह ही नहीं बल्कि अविवेकपूर्ण भी हैं। वे डरा देने वाले हैं।’ उन्होंने लिखा, ‘वह एक कट्टर आतंकी हैं, जिसने बदला लेने की एक ऐसी कभी न बुझने वाली प्यास पैदा कर दी है कि वह अपनी जनता पर फिर कभी शासन करने की उम्मीद नहीं कर सकते।’

सीरिया में हुआ आत्मघाती बम धमाका बिछ गयी लाशें, मचा हडकंप…

उन्होंने लिखा, ‘वह वास्तव में और प्रतीकात्मक रूप से भी जहरीले हैं। रूस को अब इस तथ्य को आंखें खोलकर देख लेना चाहिए। उनके पास अब भी समय है कि वे सही पक्ष की ओर आ जाएं।’ बताया जा रहा है कि सीरिया में असद सरकार को समर्थन कर रहे रूस के खिलाफ जी-7 देशों समझाने में नाकाम रहने की वजह से जॉनसन ने असद और पुतिन दोनों पर यह हमला बोला।

Related Articles

Back to top button