ब्रिटेन में खुला विश्व का पहला ‘’हरित’’ मंदिर
लंदन। ब्रिटेन के उत्तर पश्चिम लंदन में सौर पैनलों की विशेषता वाले और वर्षा जल संचयन प्रणाली से लैस विश्व का पहला ‘पारिस्थितिकी मंदिर’ होने का दावा करने वाला एक हिन्दू मंदिर खोला गया है। किंग्सबरी में दो करोड़ पाउंड की लागत से इस श्री स्वामीनारायण मंदिर के निर्माण में परंपरागत भारतीय वास्तुकला को ध्यान में रखा गया है और ‘पर्यावरण अनुकूल’ तकनीक से इस पर नक्काशी की गयी है। मंदिर की छत पर सौर पैनल बनाया गया है और वर्षा जल संचयन प्रणाली निर्मित की गयी है। माना जा रहा है कि अपने डिजायन के कारण यह विश्व का पहला ‘पारिस्थितिकी मंदिर’ है। इस मंदिर को मंगलवार को खोला गया और छह दिनों तक यहां उत्सव का आयोजन किया जाएगा। शाम में नृत्य, संगीत और सड़क पर झांकी निकाली जाएगी। मंदिर के उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता मंदिर के वैश्विक धार्मिक नेता आचार्य स्वामीश्री महाराज ने की।